जम्मू श्रीनगर हाईवे पर हादसा- यात्रियों से भरी बस पलटी-मची चीख पुकार
इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत तथा 9 लोगों के घायल होने की जानकारी मिल रही है।;
श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के उधमपुर में जम्मू श्रीनगर नेशनल हाईवे पर हुए बड़े हादसे में पैसेंजर लेकर जा रही बस बेकाबू होकर पलट गई है। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत तथा 9 लोगों के घायल होने की जानकारी मिल रही है।
बुधवार को जम्मू कश्मीर के उधमपुर में जम्मू श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक बड़ा हादसा हो गया है। यात्रियों को लेकर जा रही बस बेकाबू होकर हाईवे पर पलट गई है।
इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है जबकि घायल हुए लोगों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
उधमपुर के एडिशनल एसपी संदीप भट्ट ने बताया है कि घायल हुए लोगों के इलाज में कोई कोताही नहीं बरती जाएगी। बचाव एवं राहत टीमों को तुरंत मौके पर भेजा गया है, जिसके चलते रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। यह हादसा कैसे हुआ है? फिलहाल इसकी जानकारी सामने नहीं आ पाई है।