हाईवे पर हादसा-कैंटर में घुसी पुलिस वैन-4 पुलिसकर्मी व 1 मुल्जिम की मौत

पुलिस ने पांचों लोगों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।;

Update: 2025-05-08 06:09 GMT

अलीगढ़। हाईवे पर हुए भयंकर हादसे में मुल्जिम को लेकर जा रही पुलिस की गाड़ी सड़क पर खड़े कैंटर में पीछे से जाकर घुस गई। इस भयंकर हादसे में गाड़ी में सवार चार पुलिस कर्मियों के अलावा एक मुल्जिम की मौत हो गई है।

बृहस्पतिवार को जनपद के थाना लोधा क्षेत्र के चिकावटी गांव के पास हाईवे पर हुए हादसे के अंतर्गत सड़क किनारे एक कैंटर खड़ा हुआ था।


इसी दौरान फिरोजाबाद से पुलिस कर्मी सरकारी गाड़ी से मुजफ्फरनगर के रहने वाले गैंगस्टर मुल्जिम गुलसनव्वर को पेशी के लिए बुलंदशहर लेकर जा रही थी।

जैसे ही पुलिस की गाड़ी चिकावटी मोड पर पहुंची तो वहां सड़क किनारे खड़े कैंटर से टकरा गई। हादसा होते ही जोरदार आवाज हुई और पुलिस की गाड़ी के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए।

इस हादसे में सब इंस्पेक्टर राम सजीवन, कांस्टेबल बालवीर, कांस्टेबल रघुवीर, कांस्टेबल ड्राइवर चंद्रपाल एवं मुल्जिम गुलसनव्वर की मौके पर ही मौत हो गई।

इस हादसे में घायल हुए सिपाही शेरपाल को ट्रीटमेंट के लिए मेडिकल कॉलेज में एडमिट कराया है। जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पांचों लोगों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।Full View

Tags:    

Similar News