बद्रीनाथ हाईवे पर हादसा- बेकाबू गाड़ी खेत में पलटी-एक तीर्थयात्री लापता
स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने पलटी कार को सीधा कराया और उसमें घायल हुए लोगों को हॉस्पिटल्स में भर्ती कराया।
चमोली। उत्तराखंड की चार धाम यात्रा पर आए मध्य प्रदेश के श्रद्धालुओं की गाड़ी बदरीनाथ हाईवे पर बेकाबू होते हुए खेत में पलट गई। गाड़ी में सवार सात तीर्थ यात्रियों में तीन घायल हो गए, जिनमें से दो को गंभीर हालत के चलते हायर सेंटर रेफर किया गया है, एक तीर्थयात्री लापता होना बताया गया है।
बुधवार को ज्योर्तिमठ कोतवाली के वरिष्ठ सब इंस्पेक्टर देवेंद्र पंत ने बताया है कि मध्य प्रदेश के रहने वाले सात तीर्थयात्री गाड़ी में सवार होकर गोविंद घाट से ज्योर्तिमठ की तरफ आ रहे थे, बद्रीनाथ हाईवे पर मारवाडी के पास बेकाबू हुई गाड़ी खेत में जाकर पलट गई । हादसा होते ही मौके पर बुरी तरह से चीगु पुकार मच गई।
स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने पलटी कार को सीधा कराया और उसमें घायल हुए लोगों को हॉस्पिटल्स में भर्ती कराया।
उन्होंने बताया है कि इस घटना में तीन तीर्थयात्री घायल हुए हैं जिनमें से दो तीर्थयात्री गंभीर हालत के चलते हायर सेंटर रेफर किए गए हैं। अवतार सिंह पुत्र जसवंत सिंह निवासी राजपुर थाना करेरा शिवपुरी और बद्री प्रसाद पुत्र चंदन सिंह निवासी खेरा कोटिया थाना करेरा शिवपुरी को गोपेश्वर भेजा गया है।