आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर हादसा- ट्रक से टकराकर पलटी बस-4 की मौत

मिनी ट्रक से टकराने के बाद पैसेंजर लेकर जा रही स्लीपर बस सड़क पर पलट गई।

Update: 2025-09-21 08:20 GMT

कन्नौज। आगरा- लखनऊ एक्सप्रेसवे पर हुए बड़े हादसे में पैसेंजर लेकर जा रही स्लीपर बस ट्रक से टकराने के बाद सड़क पर पलट गई। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है, घायल हुए तकरीबन तीन दर्जन लोगों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

कन्नौज में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर हुए हादसे में मिनी ट्रक से टकराने के बाद पैसेंजर लेकर जा रही स्लीपर बस सड़क पर पलट गई।

तिर्वा कोतवाली क्षेत्र में हुए इस एक्सीडेंट के लिए बस के ड्राइवर को नींद की झपकी आना बताया जा रहा है। यह हादसा तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के पचोर गांव के पास शनिवार को आधी रात के बाद होना बताया जा रहा है।

घटना के वक्त बस के भीतर 55 यात्री सवार थे, हादसे में 35 यात्री घायल हुए हैं, जिनमें से 15 की हालत गंभीर होना बताई जा रही है।

हादसे की सूचना मिलते ही कोतवाली प्रभारी संजय कुमार शुक्ला, तालग्राम थाना अध्यक्ष शशिकांत कनौजिया पुलिस बल को साथ लेकर मौके पर पहुंच गए और स्थानीय लोगों की सहायता से पलटी बस में फंसे लोगों को बाहर निकाल कर ट्रीटमेंट के लिए हॉस्पिटल भिजवाना शुरू कर दिया।

इलाज के दौरान बिहार के पटना के रहने वाले 22 वर्षीय हर्ष आनंद, अयोध्या निवासी 35 वर्षीय संजू चौरसिया और एक अन्य की मौत हो गई, जबकि बस के ड्राइवर मैनपुरी निवासी 25 वर्षीय अंकित ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था। पुलिस ने सभी शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।

जिलाधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री, पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार, तहसीलदार अवनीश कुमार सिंह ने मेडिकल कॉलेज पहुंचकर घायलों का हाल-चाल पूछा।Full View

Tags:    

Similar News