पशुपतिनाथ मंदिर के पास हादसा- बाइक समेत नाले में गिरे कांवड़िए

कांवड़ियां भगवान शिव को गंगाजल अर्पित करने के बाद बाहर निकले थे।;

Update: 2025-08-04 10:53 GMT

बरेली। श्रावण मास के आखिरी सोमवार को भगवान शिव का जलाभिषेक करने के बाद वापिस लौट रहे बाइक सवार दो कांवड़ियां बारिश के पानी से उफनते नाले में गिर गए। पुलिस व आसपास के लोगों ने कड़ी मशक्कत कर नाले में गिरे कांवड़ियों एवं उनकी बाइक को बाहर निकाला।

सोमवार को श्रावण मास के अंतिम सोमवार पर जलाभिषेक करने के लिए पशुपति नाथ मंदिर में पहुंचे सुभाष नगर के रहने वाले दो कांवड़ियां भगवान शिव को गंगाजल अर्पित करने के बाद बाहर निकले थे।

जिस समय दोनों कांवड़िया बाइक पर सवार होकर जा रहे थे तो दोनों कांवड़िया तकरीबन 10 फीट गहरे उफनते नाले में गिर गए।

सुभाष नगर के रहने वाले शिशुपाल और अशोक को सड़क पर हुए जलभराव की वजह से इस बात का पता नहीं था कि वहां पर नाला है। दोनों कांवड़ियां जब नाले में बहने लगे तो मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने स्थानीय लोगों की सहायता से दोनों को बाहर निकाल लिया। सूचना मिलने के बाद बारादरी थाना प्रभारी धनंजय पांडे मौके पर पहुंचे और फायर ब्रिगेड को बुलाकर नाले में गिरी उनकी बाइक को बाहर निकाल लिया।

पुलिस और दमकल टीम को धन्यवाद देते हुए दोनों कांवड़िया अपने गंतव्य की तरफ चले गए।Full View

Tags:    

Similar News