सेना के जवानों के साथ हादसा- पांच जवान हुए घायल
मनकोट सेक्टर के गनी इलाके में हुए सड़क हादसे में सेना के पांच जवान घायल हो गए हैं
श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के पुंछ में सेना के जवान हादसे का शिकार हो गए हैं, गाड़ी में सवार होकर जा रहे सेना के पांच जवानों को सड़क हादसे के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बुधवार को जम्मू कश्मीर के पुंछ जनपद के मनकोट सेक्टर के गनी इलाके में हुए सड़क हादसे में सेना के पांच जवान घायल हो गए हैं। यह हादसा उस समय हुआ जब छुट्टी के दौरान सेना के जवान गाड़ी में सवार होकर जा रहे थे।
जम्मू कश्मीर के पुंछ जनपद के बलनोइ नांगी ताकेरी में तैनात सेवा के जवानों की गाड़ी रास्ते में हादसे का शिकार हो गई। रोड एक्सीडेंट की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे पुलिस और सेना के अन्य जवानों ने घायल हुए जवानों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।