डीएवी स्कूल में हादसा- कक्षा में छात्रा के ऊपर गिरा पंखा- हुई घायल
घायल छात्रा को तत्काल एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है।;
भिलाई, छत्तीसगढ़ के भिलाई शहर में डीएवी इस्पात पब्लिक स्कूल, सेक्टर-2 में गुरुवार को एक गंभीर लापरवाही सामने आई जब कक्षा 4-बी में पढ़ने वाली एक छात्रा के ऊपर अचानक सीलिंग फैन गिर पड़ा। हादसे में छात्रा घायल हो गयी।
घायल छात्रा को तत्काल एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है।
छात्रा के परिजनों के अनुसार, यह घटना दोपहर के समय हुई जब कक्षा चल रही थी। तभी छत पर लगा पंखा टूटकर सीधा नीचे बैठे बच्चों पर गिर पड़ा दुर्भाग्यवश, छात्रा इसके चपेट में आ गई और गंभीर रूप से घायल हो गई।
सूत्रों के अनुसार, स्कूल प्रबंधन ने इस पूरे मामले को दबाने की कोशिश की। पुलिस को सूचना देने में लापरवाही बरती गई ।
भट्टी पुलिस को इस घटना की जानकारी बाद में मिली, जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की है।
घटना ने स्कूल में बच्चों की सुरक्षा को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं। परिजनों और स्थानीय नागरिकों ने इस पर कड़ा ऐतराज़ जताते हुए प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है।