भंडारे की तैयारी में हादसा-करंट लगने से नाबालिग समेत तीन की मौत
तैयारियां चल रही थी जिसके चलते मंदिर परिसर में काफी संख्या में श्रद्धालु जमा हुए थे।
गांधीनगर। धार्मिक स्थल पर चल रही भंडारे की तैयारियों के दौरान बड़ा हादसा हो गया है। वातावरण में हो रही बारिश से बचने को तीन श्रद्धा ल बिजली के पैनल के पास खड़े हो गए थे जिसमें हुए शॉर्ट सर्किट की चपेट में आकर तीनों की मौत हो गई है।
बुधवार को नवरात्र महोत्सव की रामनवमी के मौके पर गुजरात के वेरावल तालुका के सिदोकर गांव में धार्मिक स्थल गोमाई माता जी के मढ़ पर आयोजित किए जाने वाले भंडारे की तैयारियां चल रही थी जिसके चलते मंदिर परिसर में काफी संख्या में श्रद्धालु जमा हुए थे।
सवेरे के समय वातावरण में हो रही हल्की बारिश में तीन श्रद्धालु बारिश से बचने के लिए वहां पर लगे बिजली के पैनल के पास खड़े हो गए इसी दौरान पैनल में शॉर्ट सर्किट हो गया और वहां पर बारिश से बचने को खड़े तीनों श्रद्धालु करंट की चपेट में आ गए जब तक आपूर्ति बंद कर तीनों श्रद्धालुओं को करंट से छुड़ाया गया उसे समय तक तीनों की मौत हो चुकी थी तीन नाबालिग एक साथ मौत होने से मौके पर मातम पसर गया।