प्रतिमा विसर्जन के दौरान हादसा- सात लड़के नदी में डूबे- छह लापता

पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर पानी में बहे लड़कों को तलाशना शुरू कर दिया है।

Update: 2025-10-02 11:30 GMT

आगरा। दुर्गा प्रतिमा विसर्जन कर रहे सात लड़के नदी के भीतर डूब गए हैं, एक युवक को किसी तरह पानी से बाहर निकालकर बचा लिया गया है, जबकि 6 लड़कों के लापता होने के बाद परिवार के लोग मां दुर्गा को पकड़कर रोते हुए बेहाल हो रहे हैं।


बृहस्पतिवार को आगरा में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा हो गया है। खेरागढ़ थाना क्षेत्र की डूंगर वाला उंटगन नदी पर आधा दर्जन से अधिक युवक गांव और परिवार की महिलाओं के साथ दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के लिए गए थे। जिस समय युवक नदी में प्रतिमा विसर्जन कर रहे थे तो इस दौरान महिलाएं तो किनारे पर ही रुक गई, लेकिन युवक प्रतिमा को लेकर नदी के अंदर तक चले गए।

इसी दौरान सात लड़के पानी में डूबने लगे, कुछ युवक तो अपनी प्रतिमा वहीं छोड़कर बाहर आ गए, जबकि 6 युवक नदी के तेज बहाव में पानी में बह गए।


लोगों ने उन्हें बचाने का प्रयास किया लेकिन वह बहाव के साथ दूर निकल गए, एक साथ 15 वर्षीय सचिन पुत्र रामवीर, 18 वर्षीय ओके पुत्र किशन सिंह, 20 वर्षीय भगवती पुत्र मुरारी लाल, 20 वर्षीय हरीश पुत्र यादव, गगन और ओमपाल के नदी में डूबने से मौके पर हाहाकार मच गया।

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर पानी में बहे लड़कों को तलाशना शुरू कर दिया है।

Tags:    

Similar News