4 दिन से गायब चल रहा युवक घर के बंद पड़े बाथरूम में मरा मिला
लापता चल रहे सुधीर का शव घर में बने बाथरूम के भीतर मिला है।
कानपुर। लापता होना बताई जा रहे मंदिर प्रबंधक के भाई का शव उसके घर के बाथरूम के अंदर पड़ा हुआ मिला है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
कानपुर के नजीराबाद थाना क्षेत्र के जवाहर नगर में रहने वाले शनि देव मंदिर के प्रबंधक सप्पू पाठक का 45 वर्षीय छोटा भाई सुधीर पाठक उर्फ डब्बू 23 सितंबर को अचानक लापता हो गया था। काफी खोजबीन के बाद भी सुधीर का कहीं पता नहीं चलने पर सप्पू पाठक ने नजीराबाद थाने में सूचना देकर अपने छोटे भाई की गुमशुदगी दर्ज कराई थी।
मंगलवार की देर शाम जब घर के बाथरूम के भीतर से बदबू बाहर आई तो मौके पर पहुंचे परिजनों को सुधीर की लाश उसके अंदर पड़ी मिली। तत्काल पुलिस को सूचना दी गई।
जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल की जांच पड़ताल करने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
थाना प्रभारी राज केसर ने बताया है कि मंदिर प्रबंधक सप्पू पाठक ने अपने छोटे भाई के 23 सितंबर को घर से बिना बताए जाने और उसके मानसिक रूप से बीमार होने की जानकारी दी थी। लापता चल रहे सुधीर का शव घर में बने बाथरूम के भीतर मिला है।
मौत की सही वजह का पता लगाने के लिए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है