दो एयरगन के साथ राम मंदिर दर्शन मार्ग पर पकड़ा गया युवक

सुरक्षा कर्मियों ने युवक को थाना राम जन्म भूमि पुलिस के हवाले कर दिया है।;

Update: 2025-05-09 11:21 GMT

अयोध्या। श्री राम मंदिर दर्शन मार्ग पर एक युवक को दो एयर गन के साथ पकड़ा गया है। सुरक्षा कर्मियों ने युवक को थाना राम जन्म भूमि पुलिस के हवाले कर दिया है।

अयोध्या में राम मंदिर के दर्शन पथ पर पुलिस ने एक युवक को एयर गन के साथ पकड़ा है। युवक की अरेस्टिंग उस समय की गई है जब रामलला के दर्शन को जा रहे युवक की बैगेज स्कैनर चेकिंग में उसके पास से दो छोटी एयर गन बरामद हुई।

सुरक्षा कर्मियों ने दो एयर गन के साथ पकड़े गए युवक को थाना रामजन्म भूमि पुलिस के हवाले कर दिया है। पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में युवक की पहचान बरेली के रहने वाले हिमांशु भास्कर के रूप में हुई है।

राम जन्मभूमि थाना प्रभारी अभिमन्यु ने बताया है कि सुरक्षा बलों द्वारा पकड़ा गया युवक एयर गन की मार्केटिंग करता है और वह इसी सिलसिले में अंबेडकर नगर गया था और वहां से गोंडा जाते समय रास्ते में अयोध्या में राम मंदिर के दर्शन के लिए पहुंच गया।

पुलिस का कहना है कि बरामद हुई एयरगन ओरिजिनल नहीं है बल्कि डमी है, जिन्हें दिखा कर वह कानपुर की कंपनी के लिए ऑर्डर लेता था।Full View

Tags:    

Similar News