करंट लगने से युवक की मौके पर ही हुई मौत- मचा कोहराम

सदर अस्पताल लाने के दौरान रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।

Update: 2025-09-20 07:33 GMT

छपरा, बिहार में सारण जिला के तरैया थाना क्षेत्र में करेंट लगने से एक युवक की मौत हो गई है।

पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि अरदेवा गांव निवासी संजीव कुमार राम का पुत्र अमित कुमार राम (15) अपने घर के जलावन के लिये लकड़ी निकालने जा रहा था। इसी दौरान वह विधुत पोल से निकल रहे अर्थिंग तार के करेंट की चपेट में आ गया, जिससे वह अचेत होकर गिर गया।

घटना की जानकारी मिलने पर परिजन उसे इलाज के लिये नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सक ने प्राथमिक चिकित्सा के बाद बेहतर इलाज के लिये सदर अस्पताल भेज दिया। सदर अस्पताल लाने के दौरान रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।

घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल भेज दिया है। पुलिस इस मामले में मृतक के परिजनों से मिले आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर जांच कर रही है।

Tags:    

Similar News