ओवरटेक के विवाद में युवक की गई जान, चार गिरफ्तार
युवकों ने कार भगायी जिस पर एक रोहित विश्वकर्मा नहीं बैठ पाया और नदी में गिर गया।;
देवरिया, उत्तर प्रदेश में देवरिया जिले के तरकुलवा क्षेत्र में आठ जुलाई की रात सड़क पर वाहनों की ओवर टेकिंग के विवाद एक युवक की मृत्यु के मामले में पुलिस ने शुक्रवार को चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। अपर पुलिस अधीक्षक अरविंद वर्मा ने बताया कि क्षेत्र के पटनवा पुल के पास कार सवार पुन्य प्रकाश मणि त्रिपाठी ,अंकित विश्वकर्मा और मृतक रोहित विश्वकर्मा तथा मोटर साइकिल विकास और संदीप के बीच ओवरटेकिंग को लेकर विवाद हो गया था। भीड़ इकट्ठी होने पर कार सवार युवकों ने कार भगायी जिस पर एक रोहित विश्वकर्मा नहीं बैठ पाया और नदी में गिर गया।
उन्होंने बताया कि इस घटना में कार सवार युवकों ने रोहित विश्वकर्मा के अपहरण की झूठी सूचना दी। पुलिस जांच में साफ हुआ कि रोहित की मृत्यु नदी में गिरने से हुयी है। मामले की जांच के बाद कार सवार और बाइक सवार युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया है।