सैकड़ों फीट गहरे सिल्वर फॉल में गिरने से युवक की हुई मौत- मचा हड़कंप

शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है तथा पुलिस द्वारा मामले की विवेचना की जा रही है।;

Update: 2025-07-08 13:47 GMT

पन्ना, मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में सैकड़ों फीट गहरे सिल्वर फॉल में गिरने से आज एक युवक की मौत हो गई।

घटना की सूचना मिलते ही पवई थाना पुलिस ने पहुंचकर गहरे जल प्रपात में गिरे युवक के शव को बाहर निकाल लिया है।

इसके पूर्व बीते हफ्ते पन्ना जिले के ही बृहस्पति कुण्ड जल प्रपात में बहने से तीन युवकों की मौत हुई थी। हादसों को देखते हुए कलेक्टर सुरेश कुमार ने जल प्रपातों के निकट जाने व सेल्फी लेने पर रोक लगा दी थी, बावजूद इसके हादसों का सिलसिला नहीं थम रहा।

पवई पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हादसे का शिकार बना युवक जलप्रपात में अपनी बाइक धो रहा था। उसी दौरान वह चट्टान में फिसलकर गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है तथा पुलिस द्वारा मामले की विवेचना की जा रही है।

Tags:    

Similar News