खेत पर गिरी बिजली लाइन, सीएनजी कार में आग से युवक की मौत
मांट क्षेत्र में हाईटेंशन तार गिरने से सीएनजी कार में विस्फोट, 25 वर्षीय युवक जिंदा जला, ग्रामीणों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया
मथुरा। उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले के मांट क्षेत्र में शनिवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। खेत में अचानक हाईटेंशन बिजली का तार टूटकर गिर गया, जिसकी चपेट में वहां खड़ी एक सीएनजी कार आ गई। तार गिरते ही कार में आग लग गई और देखते ही देखते धमाके के साथ सीएनजी टैंक फट गया। इस भीषण आग में 25 वर्षीय युवक की मौके पर ही जलकर मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक युवक को बचाया नहीं जा सका। स्थानीय ग्रामीणों ने बिजली विभाग पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया है। ग्रामीणों का कहना है कि तार जर्जर अवस्था में लटके हुए थे, जिसकी जानकारी कई बार दी गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।
हादसे के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया और ग्रामीणों ने प्रशासन से दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।