नमामि गंगे योजना के तहत बन रही टंकी से गिरा मजदूर- कंडीशन सीरियस
गंभीर रूप से घायल हुए मजदूर को राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां से सीरियस कंडीशन के चलते मजदूर को कानपुर के लिए रेफर कर दिया गया है।
जालौन। केंद्र सरकार की नमामि गंगे योजना के तहत बनाई जा रही पानी की टंकी पर काम कर रहा मजदूर अचानक असंतुलित होकर नीचे आ गिरा। गंभीर रूप से घायल हुए मजदूर को राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां से सीरियस कंडीशन के चलते मजदूर को कानपुर के लिए रेफर कर दिया गया है।
जनपद के कदौरा विकासखंड क्षेत्र के ग्राम अटरिया में नमामि गंगे योजना के अंतर्गत निर्मित कराई जा रही पानी की टंकी पर अटरिया का रहने वाला 36 वर्षीय मजदूर शेखू पुत्र रज्जाक बांस के पिलर पर काम कर रहा था। अत्यधिक ऊंचाई पर काम कर रहे मजदूर का अचानक बैलेंस बिगड़ गया और वह धड़ाम से कई फीट नीचे जमीन पर आ गिरा। नीचे गिरते ही मजदूर के सिर, पीठ और हाथ एवं पैर में गंभीर चोटें आई।
मौके पर मौजूद अन्य मजदूर तुरंत स्थानीय लोगों की सहायता से उसे उठाकर ट्रीटमेंट के लिए उरई के राजकीय मेडिकल कॉलेज ले गए, जहां से मजदूर को कानपुर के लिए रेफर कर दिया गया है। ग्रामीणों का आरोप है कि निर्माण कार्य में सुरक्षा के जरूरी उपाय नहीं किए गए थे।