विवादित बोल बोलने वाले मंत्री के बचाव को मैदान में उतरी महिला मंत्री
राज्यपाल मंगू भाई पटेल से शुक्रवार को मुलाकात करने का ऐलान किया है।;
भोपाल। इंडियन एयरफोर्स की सैन्य अधिकारी कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर विवादित बयान देने वाले मंत्री के बचाव को उनकी ही सरकार की महिला मंत्री को मैदान में उतरना पड़ा है। बचाव में उतरी महिला मंत्री ने कहा है कि मंत्री विजय शाह की मंशा किसी को अपमानित करने की नहीं थी।
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव सरकार की मंत्री प्रतिमा बागरी ने बीते दिनों आयोजित जनसभा में इंडियन एयर फोर्स की अधिकारी कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर विवादित बयान देने वाले मंत्री विजय शाह के बचाव में मैदान में उतरते हुए उनके बयान को शब्दों की हेरा फेरी बताया है।
मंत्री प्रतिमा बागरी ने कहा है कि मंत्री विजय शाह की मंशा किसी को अपमानित करने की नहीं थी। मंत्री के विवादित बयान को शब्दों की हेरा फेरी करार देते हुए महिला मंत्री ने कहा है कि शब्दों की हेरा फेरी जरूर हुई है, लेकिन इसके लिए उन्होंने माफी भी मांगी है।
उधर कांग्रेस विधायकों ने कर्नल सोफिया के मामले को लेकर राज्यपाल मंगू भाई पटेल से शुक्रवार को मुलाकात करने का ऐलान किया है।
विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने बताया है कि कांग्रेस के विधायक कल राज्यपाल से मुलाकात करेंगे और ऐसे मंत्री को तत्काल बर्खास्त करने की मांग करेंगे जो सेना की महिला अधिकारी का भी सम्मान नहीं करता हो।