खेत पर जा रही महिला की JCB में ले ली जान- मौके से ड्राइवर...

बुलडोजर की चपेट में आई महिला की मौके पर ही मौत हो गई।;

Update: 2025-07-08 12:26 GMT

अयोध्या। खेत पर जा रही महिला को सिहोरिया चौराहे के पास हैदरगंज की तरफ से आ रही जेसीबी ने टक्कर मार दी। हादसे में हुई महिला की मौत के बाद ड्राइवर अपने बुलडोजर को लेकर मौके से फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मंगलवार को जनपद के हैदरगंज थाना क्षेत्र के रौहारी की रहने वाली 55 वर्षीय महिला उर्मिला अपने खेत की तरफ जा रही थी। सड़क किनारे स्थित खेत पर जा रही महिला को हैदरगंज की तरफ से आ रही जेसीबी ने टक्कर मार दी।


बुलडोजर की चपेट में आई महिला की मौके पर ही मौत हो गई। महिला के पति का एक साल पहले ही स्वर्गवास हो चुका है। हादसा होने के बाद ड्राइवर अपने बुलडोजर को लेकर मौके से फरार हो गया।

बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने दौड़ धूप करते हुए हादसा करने वाली जेसीबी को बरामद करते हुए उसे अपने कब्जे में कर लिया। स्थानीय लोगों के मुताबिक दुर्घटना करने वाली जेसीबी रामाकलां गांव के रहने वाले किसी व्यक्ति की है।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस फरार हुए ड्राइवर की तलाश कर रही है।Full View

Tags:    

Similar News