बाइक के टायर में चुन्नी फंसने से बच्चे के साथ गिरी महिला- बच्चे को....

एक बाइक सवार युवक दो महिलाओं तथा एक बच्चे के साथ जा रहा है।

Update: 2025-08-08 12:24 GMT

मेरठ। बाइक पर सवार होकर युवक के साथ जा रही दो महिलाएं एवं बच्चा मोटरसाइकिल के टायर में चुन्नी आ जाने की वजह से सड़क पर गिर गए। इसी दौरान पीछे से आ रही कार ने अचानक से सड़क पर गिरे बच्चे को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे उसकी मौत हो गई। घटना को लेकर पुलिस ने कहा है कि मामले की जांच कराई जाएगी और उसके बाद आगे की कार्यवाही होगी।

दरअसल शुक्रवार को सोशल मीडिया पर एक सीसीटीवी फुटेज तेजी के साथ वायरल हो रहा है, सोशल मीडिया के फेसबुक पेज पर वायरल हो रहे इस वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक बाइक सवार युवक दो महिलाओं तथा एक बच्चे के साथ जा रहा है।

इसी दौरान एक महिला की चुन्नी बाइक के पिछले पहिए में फंस जाती है, जिससे बाइक पर बैठी दोनों महिलाओं के साथ युवक और बच्चा भी सड़क पर गिर जाते हैं।

इसी दौरान पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार बाइक से टकराते हुए बच्चे के ऊपर से गुजर जाती है, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो जाती है। यह सड़क हादसा नजदीकी दुकान पर लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया।

हालांकि मेरठ पुलिस की ओर से वायरल हो रहे वीडियो की मेरठ के होने की अभी पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह का कहना है कि वायरल हो रही वीडियो की जांच कराई जाएगी और उसके बाद आगे की कार्रवाई होगी।Full View

Tags:    

Similar News