40 फीट गहरे कुएं में गिरे युवक को महिला दरोगा ने भगोने में निकाला

युवक को गिरता देख आसपास के लोग मौके पर इकट्ठा हो गए और पुलिस को घटना की जानकारी दी।

Update: 2025-11-01 11:44 GMT

वाराणसी। नशे में टल्ली हुआ युवक 40 फीट गहरे कुएं में गिर गया, घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची महिला दरोगा की अगुवाई में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाने वाली पुलिस ने ग्रामीणों की सहायता से कुएं में गिरे युवक को बाहर निकाल लिया है।

शनिवार को मिल रहे घटनाक्रम के मुताबिक जनपद के सारनाथ थाना क्षेत्र की अटल नगर कॉलोनी में हुए हादसे में बलिया जनपद के सुखपुरा थाना क्षेत्र का रहने वाला अमरनाथ पुत्र छोटेलाल बीती रात 40 फीट गहरे कुएं में गिर गया।


यह हादसा उस समय हुआ जब अमरनाथ शुक्रवार की देर रात अपने ठेकेदार से मजदूरी के बकाया पैसे लेने को गया था। इस दौरान अमरनाथ ने दारू पी रखी थी और रात के अंधेरे की वजह से वह कुएं को देख नहीं पाया और वह उसमें गिर गया।

युवक को गिरता देख आसपास के लोग मौके पर इकट्ठा हो गए और पुलिस को घटना की जानकारी दी। सूचना मिलते ही आशापुर चौकी प्रभारी मीनू सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और युवक का रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया।


पुलिस ने रस्सी के सहारे एक बड़ा भगोना कुएं के अंदर उतारा, जिसमें युवक को बिठाने के बाद पुलिस कर्मियों एवं ग्रामीणों द्वारा रस्सी के सहारे उसे ऊपर खींच लिया गया। तकरीबन 20 मिनट की मशक्कत के बाद युवक सुरक्षित बाहर निकल आया। हल्की चोट आने की वजह से युवक को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल पहुंचाया गया।Full View

Similar News