मां के सामने तीन वर्षीय बालक को खींचकर ले गया भेड़िया
वहां पास में ही गन्ने के खेत हैं, जिससे जानवर को छिपने में आसानी हो रही है।
बहराइच। उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में शनिवार को एक हृदयविदारक घटना तब सामने आयी जब एक भेड़िया दिनदहाड़े घर के आंगन में बैठे दूध पी रहे तीन साल के एक बालक को उसकी मां के सामने से खींचकर जंगल में ले गया। घटना मंझारा तौकली इलाके के गंधु झाला गांव की है।रक्षा राम का तीन वर्षीय बेटा अंकेश घर के बरामदे में बैठा दूध पी रहा था, जबकि उसकी मां आंगन में ही मौजूद थी। अचानक एक भेड़िया वहां आ धमका और अंकेश को जबड़े में दबाकर भाग निकला। मां के चीखने-चिल्लाने पर परिजन और ग्रामीण लाठी-डंडे लेकर भेड़िए के पीछे दौड़े लेकिन भेड़िया बच्चे को लेकर गन्ने के खेतों में गायब हो गया। समाचार लिखे जाने तक बच्चे और भेड़िए का कोई पता नहीं चल पाया था।
अंकेश अपने चार भाई-बहनों में सबसे छोटा था और उसका पिता रक्षा राम मजदूरी करके परिवार का भरण-पोषण करता है। घटना के बाद से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।
ग्रामीणों ने वन विभाग की टीम पर लापरवाही का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि पिछले 11 दिनों में क्षेत्र में लगातार हिंसक जानवरों के हमले हो रहे हैं, लेकिन वन विभाग अभी तक इनका पता लगाने में विफल है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि वन विभाग उन्हें गुमराह कर रहा है।
डीएफओ राम सिंह यादव ने बताया कि वन विभाग की टीम ग्रामीणों के साथ मिलकर जानवर की तलाश कर रही है। उन्होंने कहा कि जिस जगह पर हमला हुआ, वहां पास में ही गन्ने के खेत हैं, जिससे जानवर को छिपने में आसानी हो रही है।
कैसरगंज से समाजवादी पार्टी के विधायक आनंद यादव बच्चे के परिजनों से मिलने पहुंचे और उन्हें हर संभव मदद का आश्वासन दिया। उन्होंने ग्रामीणों को भी जल्द कार्रवाई का भरोसा दिलाया। पूरे गांव में शोक की लहर है और लोग बच्चे की सुरक्षित वापसी के लिए प्रार्थना कर रहे हैं।