घरों में घुसी बीजेपी लिखी गाड़ी- कई बाइकें हुई क्षतिग्रस्त- टूटी दीवारें
सड़क पर फर्राटा भरते हुए दौड़ रही बीजेपी लिखी गाड़ी बेकाबू होने के बाद कई घरों और सड़क किनारे खड़ी बाइकों से टकरा गई।
मुरादाबाद। सड़क पर फर्राटा भरते हुए दौड़ रही बीजेपी लिखी गाड़ी बेकाबू होने के बाद कई घरों और सड़क किनारे खड़ी बाइकों से टकरा गई। हादसा होते ही मौके पर चारों तरफ बुरी तरह से अफरा तफरी मच गई। कार की टक्कर से कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए, जबकि कुछ घरों की दीवारें टूटकर जमीन पर गिर गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने हालात को काबू में करते हुए गाड़ी ड्राइवर को हिरासत में ले लिया।
महानगर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में स्थित पीएमएस पब्लिक स्कूल के पास स्थित सड़क पर भाजपा लिखी गाड़ी तेज रफ्तार के साथ फर्राटा भरते हुए दौड़ रही थी। इसी दौरान ड्राइवर ने अचानक से गाड़ी से अपना संतुलन खो दिया। परिणाम स्वरूप बेकाबू हुई गाड़ी सड़क किनारे स्थित कई घरों के साथ-साथ वहां पर खड़ी बाइकों को टक्कर मारते हुए एक स्थान पर जाकर रुक गई। हादसा होते ही मौके पर चारों तरफ अफरा तफरी मच गई और लोग अपनी जान बचाने को इधर-उधर भागने लगे। स्थानीय लोगों से मिली सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने हालातों को काबू में करते हुए गाड़ी ड्राइवर को हिरासत में ले लिया।
स्थानीय लोगों ने सिविल लाइन थाने पहुंचकर घटना पर गहरा रोष जताते हुए तहरीर दी, लोगों का कहना है कि यदि घटना के समय सड़क पर ज्यादा लोग रहे होते तो निश्चित रूप से बड़ा हादसा हो सकता था। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है।