छठ पूजा को जा रही सास बहू व पोते की जान लेकर भागा ट्रक- पैदल जाते..
सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।
चंदौली। उगते सूर्य को अर्घ्य देने के लिए पैदल ही घाट पर जा रही सास, बहू और पोते को तेज रफ्तार ट्रक मौत के घाट उतार कर फरार हो गया है। भांजे के शव को गोद में लेकर मामा दहाड़ मार कर रोता रहा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।
चंदौली जनपद के अलीपुर थाना क्षेत्र के पंचफेडवा गांव के पास नेशनल हाईवे-19 पर हुए हादसे में 45 वर्षीय कुमारी देवी अपनी 30 वर्षीय पुत्रवधू चांदनी देवी और 7 वर्षीय पोते सौरभ कुमार के साथ छठ पूजा के लिए पैदल ही चलकर घाट पर जा रही थी।
इसी दौरान हाइवे पर तेज रफ्तार के साथ फर्राटा भरते हुए आ रहे ट्रक ने तीनों को रौंद दिया। हादसा करने के बाद भागने के चक्कर में ट्रक ने एक पेड़ में भी टक्कर मार दी, इसके बाद बाइक सवार को टक्कर मारते हुए ड्राइवर अपने ट्रक को लेकर मौके से फरार हो गया।
यह हादसा इतना भयंकर था कि सास बहू और पोते की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि गंभीर रूप से घायल हुए बाइक सवार को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हादसा होने की जानकारी मिलते ही परिजनों के साथ पहुंचा मामा हादसे में मारे गए भांजे के शव को गोद में लेकर फूट फूट कर रोने लगा।
थोड़ी ही देर में घटना स्थल पर जमा हुए ग्रामीणों ने सड़क पर हंगामा करते हुए जाम लगा दिया। हंगामे की सूचना पर सीओ कृष्ण मुरारी शर्मा पुलिस फोर्स को साथ लेकर मौके पर पहुंचे और किसी तरह हंगामा कर रहे लोगों को शांत कराया। पुलिस ने तीनों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।
सीओ ने बताया है कि हादसे के बाद ट्रक समेत फरार हुए ड्राइवर की तलाश की जा रही है।