मंदिर के पास नीलकंठ जा रहे कांवड़ियों से भरा ट्रक पलटा-3 कांवड़ियों..
घायल हुए कांवड़ियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।;
देहरादून। ऋषिकेश मार्ग पर हुए बड़े हादसे में नीलकंठ महादेव मंदिर पर जलाभिषेक करने के लिए जा रहे कांवड़ियों से भरा ट्रक पलट गया है। दुर्गा माता मंदिर के पास अनियंत्रित होकर पलटे ट्रक में दो दर्जन से अधिक कांवड़िया सवार थे। घायल हुए कांवड़ियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
शनिवार को देहरादून- ऋषिकेश मार्ग पर हुए हादसे में हरियाणा के कैथल जनपद के रहने वाले कांवड़िया नीलकंठ महादेव का जलाभिषेक करने के लिए ट्रक में सवार होकर जा रहे थे।
जैसे ही उनकी गाड़ी 7 मोड के समीप दुर्गा माता मंदिर के पास पहुंची वैसे ही बेकाबू हुआ ट्रक सड़क पर पलट गया। हादसा होते ही मौके पर बुरी तरह से चीख पुकार मच गई। पलटे ट्रक में 28 कांवड़िया सवार थे।
हादसा होते ही स्थानीय व्यक्तियों द्वारा कोतवाली पुलिस को घटना की सूचना दी गई, मौके पर पहुंची पुलिस ने पलटे ट्रक में फंसे सभी कांवड़ियों को बाहर निकाला और घायलों को एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया।
घटना में तीन कावड़ियों की हालत गंभीर होने की वजह से उन्हें एम्स रेफर किया गया है जबकि बाकी को हल्की छोटे होने की वजह से हॉस्पिटल में ट्रीटमेंट चल रहा है।