बाढ़ के पानी में बहे युवक को पेड़ का सहारा- 22 घंटे संघर्ष के बाद....

इस दौरान हिम्मत से काम लिया और रास्ते में मिले यूकेलिप्टस के पेड़ पर चढ़ गया।;

Update: 2025-08-11 05:28 GMT

मुरादाबाद। इंसान को जिंदगी पता नहीं कैसे कैसे खेल खिलाती है, पूरी तरह मौत के मुंह में पहुंच चुके युवक को 22 घंटे बाद जिंदगी वापस मिल सकी, पेड़ पर बैठे रहे युवक की हिम्मत और हौसले से जान बच गई है।

दरअसल जनपद संभल जनपद के गांव मैथरा का रहने वाला सतपाल अपने घर से मुरादाबाद आने के लिए निकला था, देर रात तकरीबन 9:00 बजे जनपद मुरादाबाद के मूंढापांडे के रामगंगा उनका जिस समय वह पर कर रहा था, उस वक्त नदी पूरे उफान पर थी, नदी में पानी का बहाव इतना तेज था कि उसके भीतर से गुजर रहा सतपाल खुद को संभाल नहीं पाया और वह बाढ़ के पानी में बह गया।

तकरीबन डेढ़ किलोमीटर तक लगातार बहते चले गए सतपाल ने इस दौरान हिम्मत से काम लिया और रास्ते में मिले यूकेलिप्टस के पेड़ पर चढ़ गया। लगातार 3 घंटे की तलाश के अगले दिन एसडीआरएफ की टीम ने उसका रेस्क्यू किया।

बाढ़ के पानी में बहने के दौरान सतपाल की किस्मत में ने भी उसका पूरा साथ दिया, क्योंकि पानी में बहने के बावजूद उसका फोन कम कर रहा था, जिसके चलते उसने भाई को फोन कॉल कर मामले की जानकारी दी। लेकिन इससे पहले कि वह लोकेशन बता पता उससे पहले ही फोन भी बंद हो गया।

फिर भी किसी तरह ढूंढते ढूंढते पुलिस मौके तक पहुंच गई और एसडीआरएफ की वजह से उसकी जिंदगी वापस लौट आई।Full View

Tags:    

Similar News