नेशनल हाईवे पर ट्रेलर के साथ हुई भिड़ंत में ट्रैवलर बस के उड़े परखच्चे

हादसा होते ही मौके पर बुरी तरह से चीख पुकार मच गई। गनीमत इस बात की रही है कि इस हादसे में किसी की जान नहीं गई है।

Update: 2025-06-30 09:17 GMT

उदयपुर। गोगुंदा-पिंडवाड़ा हाईवे पर एक बार फिर से हुए बड़े हादसे में पैसेंजर लेकर जा रही ट्रैवलर बस की ट्रेलर के साथ भिड़ंत हो गई। हादसा होते ही मौके पर बुरी तरह से चीख पुकार मच गई। गनीमत इस बात की रही है कि इस हादसे में किसी की जान नहीं गई है। जख्मी हुए तकरीबन आधा दर्जन से अधिक पैसेंजर ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराए गए हैं।

सोमवार को उदयपुर में गोगुंदा- पिंडवाड़ा हाईवे से होते हुए ट्रैवलर बस इंदौर से चलकर जोधपुर जा रही थी। इसी दौरान बेकाबू हुई बस आगे चल रहे ट्रेलर से अचानक टकरा गई। उसी समय पीछे से एक अन्य तेज रफ्तार ट्रेलर आ गया, जिसने पहले से ही हादसे का शिकार हुई बस में पीछे से टक्कर मार दी।

अचानक आई डबल आफत देख बस में सवार पैसेंजर बुरी तरह से सहम गए, टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस का केबिन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त होकर पिचक गया। बस में बैठे यात्रियों में चीख पुकार मच गई। हादसे की जानकारी मिलते ही इलाका पुलिस के साथ हाईवे सुरक्षा दल मौके पर पहुंचा, इस हादसे में घायल हुए 8 पैसेंजर डायल 108 एवं हाईवे एंबुलेंस की मदद से नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराए गए हैं।Full View

Similar News