मजदूरों को ले जा रहे टेंपो की कार से टक्कर- मौके पर मची चीख पुकार

कार ने टक्कर मार दी, जिससे टेंपो में सवार आधा दर्जन लोग घायल हो गए।;

Update: 2025-07-06 12:02 GMT

बरेली। आधा दर्जन मजदूरों को लेकर इनवर्टिस यूनिवर्सिटी के की तरफ जा रहे टेंपो में तेज रफ्तार से आ रही कार ने टक्कर मार दी, जिससे टेंपो में सवार आधा दर्जन लोग घायल हो गए। सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

रविवार की सवेरे तकरीबन 8:00 बजे अखा चौबारी गांव के रहने वाले आधा दर्जन मजदूर 30 वर्षीय दुर्वेश, 50 वर्षीय जागनपाल, 15 वर्षीय गोपाल, 25 वर्षीय भूरा, 40 वर्षीय कल्लू और 25 वर्षीय किशन टेंपो में सवार होकर इनवर्टिस यूनिवर्सिटी के तरफ जा रहे थे।

नकटिया पुल के पास पहुंचते ही सड़क पर तेजी के साथ फर्राटा भरती हुई आ रही कार ने टेंपो में टक्कर मार दी। कार की टक्कर से पलटे टेंपो में सवार सभी आधा दर्जन मजदूर घायल हो गए।

स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल हुए मजदूरों को ट्रीटमेंट के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जिस समय पब्लिक घायलों को बाहर निकालने में लगी हुई थी उसी समय कार का ड्राइवर अपनी गाड़ी को लेकर मौके से फरार हो गया।

मामले की जांच कर रही पुलिस फरार हुए ड्राइवर की तलाश कर रही है।Full View

Tags:    

Similar News