गर्लफ्रेंड से मिलने के लिए गया किशोर भागते समय कुएं में गिरा- चली गई..
बरामद किए गए किशोर के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
प्रयागराज। रात के अंधेरे में लुक छिपकर अपनी गर्लफ्रेंड के पास आधी रात को मिलने पहुंचे किशोर को जब प्रेमिका की मां ने देख लिया तो बुरी तरह घबराया किशोर पीछे के रास्ते से भागते समय नजदीकी के कुएं में गिर गया। कुएं के अंदर से बरामद किए गए किशोर के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
प्रयागराज के कौधियारा थाना क्षेत्र का रहने वाला 16 वर्षीय किशोर अनुपम रात के अंधेरे में लुक छिपकर नजदीक में ही रहने वाली प्रेमिका के घर उससे मिलने के लिए पहुंचा था।
रात को हुई हलचल के चलते मौके पर पहुंची लड़की की मां ने जब किशोर को देख लिया तो वह बुरी तरह से घबराकर पीछे के रास्ते से निकल कर भाग लिया। नजदीक में ही कुआं मौजूद था, लेकिन हड़बड़ाहट में किशोर का ध्यान भटका और वह कुएं में गिर गया।
देर रात तक भी घर नहीं लौटे किशोर के भाई ने जब उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई तो तलाश किए जाने पर कुएं के पास हड़बड़ाहट में गिरी उसकी चप्पल मिली।
पुलिस ने जाल डालकर किशोर के शव को बाहर निकाला और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया जा रहा है कि प्रेम प्रसंग के चक्कर में मौत का निवाला बने अनुपम के पिता मुंबई में नौकरी करते हैं, जबकि उसकी मां का पहले ही निधन हो चुका था। तीन भाइयों में वह सबसे छोटा था।