नया घर देखने गई छात्रा गंवा बैठी जान- मां के सामने तड़पकर तोड़ा दम

इसी दौरान साक्षी घर से सटकर जा रहे बिजली के खुले तार से टच हो गई।

Update: 2025-09-14 11:57 GMT

गोरखपुर। परिजनों द्वारा बनवाए जा रहे नए घर को देखने के लिए गई 12वीं की स्टूडेंट अपनी जान गंवा बैठी है। करंट की चपेट में आई छात्रा की मां के सामने ही तड़प तड़प कर मौत हो गई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

रविवार को गोरखपुर के गुलरिहा थाना क्षेत्र के सेमरा नंबर दो की रहने वाली प्राथमिक स्कूल की टीचर शशि बाला मौर्य अपनी 18 वर्षीय बेटी साक्षी के साथ बनवाए जा रहे नए मकान को देखने के लिए गई थी।


बताया जा रहा है कि नया घर देखने पहुंची साक्षी घर के सेकंड फ्लोर की रेलिंग से नीचे झांक रही थी। बीच-बीच में वह मोबाइल भी चला रही थी। इसी दौरान साक्षी घर से सटकर जा रहे बिजली के खुले तार से टच हो गई।

बिजली का करंट लगते ही साक्षी बुरी तरह से झुलस गई, जब तक आसपास के लोग उसे बचाने के लिए मौके पर पहुंचते उस समय तक साक्षी की मौत हो चुकी थी।

12वीं की स्टूडेंट साक्षी के पिता की पहले की मौत हो चुकी है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।Full View

Tags:    

Similar News