तेज रफ्तार कार बेरीकेटिंग तोड़ते हुए गिरी पानी के गड्ढे मे - 3 की मौत

बिहार के नालंदा में तेज रफ्तार क्रेटा कार पानी के गड्ढे में गिरी - तीन की हुई मौत;

Update: 2025-08-24 06:12 GMT

पटना। रात के अंधेरे में तेज रफ्तार क्रेटा कार के ड्राइवर का स्टेयरिंग से संतुलन बिगड़ा तो बेरी कटिंग तोड़ती हुई क्रेटा कार पानी के गड्ढे में गिर गई जहां तीन लोगों की मौत हो गई है।

गौरतलब है कि बिहार के सरमेरा थाना इलाके के रहने वाले अरविंद पासवान, पवन कुमार, कुमार अस्थाना तथा गुलशन कुमार क्रेटा कार में सवार होकर निकले थे। बताया जाता है कि जब यह क्रेटा कार में सवार युवक बिहटा - सरमेरा हाईवे के SH 78 के भेंड़ा मोड़ के पास पहुंचे तभी अचानक से ड्राइविंग कर रहे युवक का स्टेयरिंग से कनेक्शन गड़बड़ा गया।

जिस कारण क्रेटा कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे बेरीकटिंग को तोड़ते हुए पास के पानी के गड्ढे में जा गिरी। बताया जाता है कि पानी से भरे गड्ढे में क्रेटा कार के गिरने के बाद युवक निकलने में असमर्थ हो गए। सुबह-सुबह जब ग्रामीणों ने गड्ढे के पानी में तीन लाशों को तैरता हुआ देखा तो उसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन तब तक अरविंद पासवान, पवन और अस्थाना की मौत हो चुकी थी जबकि उनका साथी गुलशन कुमार घायल अवस्था में मिला है। जिसको अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।Full View

Tags:    

Similar News