बेकाबू हुई तेज रफ्तार बस पलटी-2 बच्चों की मौत- एक का सिर धड़ से अलग
दिव्या के मां-बाप काफी देर तक अपनी बच्ची की डेड बॉडी से लिपटकर रोते रहे।
पाली। सड़क पर फर्राटा भरते हुए तेज रफ्तार के साथ दौड़ रही बस बेकाबू होने के बाद सड़क पर पलटा खा गई। हादसा होते ही मौके पर मची चीख पुकार के बीच दो बच्चों की मौत हो गई। हालात ऐसे हुए कि 1 साल की मासूम का सिर कटकर धड़ से अलग हो गया, दूसरे बच्चे के सीने में कांच घुस गया। घायल हुए दो दर्जन से अधिक लोग ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराए गए।
पाली जनपद के रोहटा थाना क्षेत्र के गाजनगढ टोल के पास हुए बड़े हादसे में प्रतापगढ़ से पैसेंजर लेकर जैसलमेर जा रही प्राइवेट बस सड़क पर तेजी के साथ फर्राटा भरने के दौरान बेकाबू हो गई। ड्राइवर ने गाड़ी पर नियंत्रण करने का हर संभव प्रयास किया। लेकिन वह काबू में नहीं आ सकी।
हादसा होते ही मौके पर बुरी तरह से चीख पुकार मच गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर दौड़ी पुलिस में मौके पर जमा लोगों की सहायता से बस में फंसे लोगों को बाहर निकाल कर एंबुलेंस की मदद से हॉस्पिटल भिजवाना शुरू किया।
इस दौरान मध्य प्रदेश की रहने वाली 7 साल की बच्ची के सीने में कांच घुस गया, अस्पताल में डॉक्टर ने उसे बचाने का काफी प्रयास किया, लेकिन उसकी मौत हो गई।
उधर मध्य प्रदेश के रतलाम की रहने वाली 1 साल की दिव्या की भी बस हादसे से में मौत हो गई है। पैसेंजरों के मुताबिक मौत का निवाला बनी दिव्या का सिर कटकर धड़ से अलग हो गया था। दिव्या के मां-बाप काफी देर तक अपनी बच्ची की डेड बॉडी से लिपटकर रोते रहे।
पुलिस ने दोनों बच्चियों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं। अस्पताल में भर्ती 28 घायलों का अभी ट्रीटमेंट चल रहा है।