जम्मू कश्मीर में चेंबर खाली करते समय चली गोली जवान को लगी

गोलियां चलने की आवाज सुनी तो वह दौड़ धूप करते हुए मौके पर पहुंचे।;

Update: 2025-08-12 11:47 GMT

श्रीनगर। जम्मू कश्मीर में राइफल का चैंबर खाली करते समय हुए हादसे में हथियार से निकली गली ओड़िशा के जवान को जाकर लग गई, जिससे जवान की मौत हो गई है।

मंगलवार को जम्मू कश्मीर के डोडा जनपद के भद्रवाह के सरना कैंप में हुए हादसे में एक जवान की मौत हो गई है। बताया गया है कि जवान की सर्विस राइफल से अचानक गोली चल गई थी।

यह हादसा उस समय हुआ जब ओडिशा के रहने वाले सिपाही सुरेश बिस्वाल कैंप में गार्ड की ड्यूटी पर थे, जब उनके साथियों ने उनकी पोस्ट से गोलियां चलने की आवाज सुनी तो वह दौड़ धूप करते हुए मौके पर पहुंचे।

साथियों ने देखा कि सुरेश बिस्वाल लहू लुहान हुए पड़े हैं, उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

भद्रवाह के पुलिस अधीक्षक विनोद शर्मा ने कहा है कि आरंभिक जांच में पता चला है कि ओडिशा के रहने वाले सैनिक की मौत सर्विस राइफल का चैंबर खाली करते समय गोली चलने की वजह से हुई है।Full View

Tags:    

Similar News