पैसेंजर ले जा रही निजी लग्जरी बस पलटी- मौके पर मची चीख पुकार

पुलिस ने क्रेन की सहायता से बस को सीधा कराते हुए सुचारु किया है।;

Update: 2025-05-05 10:37 GMT

रायगढ़। पैसेंजर को लेकर जा रही निजी लग्जरी बस बेकाबू होने के बाद सड़क पर पलटा खा गई। बस के पलटते ही भीतर बैठे यात्रियों में चीख पुकार मच गई। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की सहायता से घायल हुए लोगों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। इस हादसे में एक पैसेंजर की मौत हो गई है।

सोमवार की दोपहर महाराष्ट्र के रायगढ़ में हुए हादसे में पैसेंजर्स को लेकर कोंकण जा रही निजी लग्जरी बस करलाना इलाके के ढलान से गुजरते समय बेकाबू होकर सड़क पर पलट गई।

मुंबई से चलकर कोकण जा रही निजी लग्जरी बस के बेकाबू होकर सड़क पर पलटते ही भीतर बैठे यात्रियों में बुरी तरह से चीग पुकार मच गई। शोर शराबे को सुनकर दौड़े स्थानीय लोगों ने पुलिस को घटना की जानकारी देते हुए बस में फंसे लोगों की सहायता करना शुरू कर दिया।

इसी बीच मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की सहायता से इस हादसे में घायल हुए 26 लोगों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। इस हादसे में एक पैसेंजर की मौत हो गई है। जिसकी पहचान अमोल तलवाड़ेकर के रूप में की गई है।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बस के पलटने से बाधित हुए रास्ते को पुलिस ने क्रेन की सहायता से बस को सीधा कराते हुए सुचारु किया है।Full View

Tags:    

Similar News