घर में जोरदार विस्फोट- दीवार और लेटर ढहे-फॉरेंसिक टीम मौके पर

धमाके की आवाज को सुनकर मौके पर पहुंचे आसपास के लोगों ने मलबे को हटाकर उसके नीचे दबे घायलों को निकाल कर अस्पताल पहुंचाया।

Update: 2025-11-14 12:09 GMT

हापुड़। कमरे के भीतर हुए जोरदार धमाके की चपेट में आकर मकान की दीवार और लेंटर भरभराकर गिर गया है। धमाके के समय कमरे के भीतर सो रहे दो लोग मलबे में दबकर घायल हुए हैं, सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची फोरेंसिक टीम मामले की जांच में जुट गई है।

शुक्रवार को हापुड़ के पिलखुवा नगर के धौलाना रोड पर पीर के पास मूल रूप से बिहार के गोपालगंज के रहने वाले राजकिशोर के मकान में जोरदार धमाका हुआ है। हादसे की चपेट में आकर आईजी फोल्डिंग कंपनी में काम करने वाला राज किशोर शर्मा और पवन तोमर गंभीर रूप से घायल होना बताए गए हैं। पास के कमरे में सो रहा उत्तराखंड निवासी मदन भी हादसे की चपेट में आया है।

धमाके की आवाज को सुनकर मौके पर पहुंचे आसपास के लोगों ने मलबे को हटाकर उसके नीचे दबे घायलों को निकाल कर अस्पताल पहुंचाया। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि कमरे में सिलेंडर रिसाव, किसी केमिकल या अन्य कारण से धमाका हुआ है?

पुलिस ने पूछताछ के लिए फिलहाल दो लोगों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ का सिलसिला शुरू कर रखा है। बताया जा रहा है कि दो लोग मकान में किराए का कमरा लेकर रह रहे थे। सीओ अनीता चौहान ने बताया है कि मौके का निरीक्षण कर लिया गया है और फोरेंसिक टीम सैंपल जुटा रही है, उसकी रिपोर्ट आने के बाद ही बताया जा सकेगा कि मकान में विस्फोट किस वजह से हुआ है?Full View

Similar News