भरभराकर गिरा गरीब का आशियाना- ऐसे बची परिवार की जान
उन्होंने एसडीएम सदर से पीड़ित परिवार की मदद की मांग की है।;
मुजफ्फरनगर। भारी बारिश के दौरान गरीब का आशियाना भरभराकर नीचे आ गिरा। भीतर मौजूद परिवार ने समय रहते मौके से भागकर किसी तरह अपनी जान बचाई। लेकिन मकान गिरने से गृहस्थी का सारा सामान मलबे में दब गया। मौके पर पहुंचे ग्राम प्रधान और जिला पंचायत सदस्य ने स्थिति का जायजा लिया और एसडीएम सदर से पीड़ित परिवार की मदद की मांग की।
जनपद मुजफ्फरनगर के चरथावल थाना एवं ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम ज्ञान माजरा रोडान में सोमवार की रात हुई मूसलाधार बारिश के दौरान मजदूरी कर अपना व परिवार का पेट पालने वाले सतीश पुत्र धर्मपाल का कच्चा मकान भरभराकर नीचे आ गिरा।
मकान गिरने की घटना के समय सतीश और उसका पूरा परिवार घर के भीतर मौजूद था। परिवार ने समय रहते घर से बाहर भागकर किसी तरह अपनी जान बचाई है। मकान गिरने से घर का सारा सामान मलबे में दब गया है।
आशियाना छिन जाने के बाद परिवार को पड़ोसी के घर में शरण लेकर रात काटनी पड़ी। मजदूरी करके अपना व पत्नी तथा दो लड़के एवं दो लड़कियों का भरण पोषण करने वाले सतीश के मकान के दीवारें कच्ची थी। छत पर सीमेंटेड चादर लगी हुई थी, देर रात बारिश के दौरान दीवारें ढह गई।
घटना की सूचना मिलते ही जिला पंचायत सदस्य विकास शर्मा ग्राम प्रधान संतराम के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने एसडीएम सदर से पीड़ित परिवार की मदद की मांग की है।
एसडीएम ने मौके का मुआयना करने और पीड़ित परिवार की मदद का आश्वासन दिया है।