खड़ी ट्रैक्टर ट्राली ने ले ली बाइक सवार युवक की जान- दूसरा गंभीर

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Update: 2025-10-02 12:01 GMT

श्रावस्ती। सड़क किनारे खड़े किए जाने वाले वाहन जगह जगह लगातार लोगों की जान को अपनी साथ लेकर जा रहे हैं, सड़क किनारे खड़ी ट्रैक्टर ट्राली से हुई बाइक की टक्कर में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई है। घायल हुए दूसरे युवक को गंभीर हालत के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

श्रावस्ती सोनवा थाना क्षेत्र के बहराइच- मल्हीपुर मार्ग पर हुए हादसे में सड़क किनारे खड़ी की गई लकड़ी से लदी ट्रैक्टर ट्रॉली से बाइक सवार टकरा गए, यह हादसा उस समय हुआ जब सोनवा थाना क्षेत्र के गांव चद्दर खान बुजुर्ग निवासी 34 वर्षीय सुरेश कुमार अपने साथी नान बाबू के साथ बाइक पर सवार होकर इंटरौली चौराहा जा रहा था।

इसी दौरान बनिया गांव के पास पहुंचते ही वहां सड़क किनारे खड़ी लकड़ी से भरी ट्रैक्टर ट्राली से उनकी बाइक अनियंत्रित होकर टकरा गई। टक्कर इतनी भयंकर थी कि जोरदार धमाके की आवाज को सुनकर तुरंत दौड़ धूप करते हुए आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और उन्होंने पुलिस को सूचना दी।

हादसे में बाइक चला रहे नान बाबू की मौके पर ही मौत हो गई, सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल हुए दूसरे व्यक्ति को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां सुरेश की हालत अभी गंभीर होना बताई जा रही है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Tags:    

Similar News