सवारियां लेकर जा रहे ऑटो को बंदर ने ऐसे पलटा-महिला यात्री नीचे दबी
पलटे ऑटो के नीचे दबी महिला यात्री को निकाल कर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
झांसी। सवारियां लेकर जा रहे ऑटो के सामने अचानक कूदे बंदर को बचाने के चक्कर में ऑटो सड़क पर पलट गया। इस दौरान बंदर दूसरी लेन में जा रही कार से टकराने के बाद पेड़ों में घुसकर गायब हो गया। पलटे ऑटो के नीचे दबी महिला यात्री को निकाल कर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
दरअसल मऊरानीपुर कस्बे में ऑटो चालक सवारियों को लेकर अपने गंतव्य की ओर जा रहा था। बड़ा बाजार से बस स्टैंड की तरफ जा रहे ऑटो में नई बस्ती की रहने वाली 52 साल की खातून खां रुस्तम के अलावा अन्य पैसेंजर भी सवार थे। ऑटो जिस समय मोती होटल के पास पहुंचा तो सड़क पार कर रहा बंदर दौड़ते हुए अचानक ऑटो के सामने कूद गया, जिससे बंदर ऑटो के अगले पहिए से टकरा गया।
बेकाबू हुआ ऑटो सड़क पर पलट गया और उसमें सवार महिला उसके नीचे दब गई। ड्राइवर संजय बाहर निकलकर मदद के लिए चिल्लाने लगा। इसी दौरान आसपास के लोग दौड़ धूप करते हुए मौके पर पहुंच गए और पलटे ऑटो को सीधा करते हुए उसके नीचे दबी महिला को सीएससी पर ले गए, जहां से उसे झांसी मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया है।
उधर ऑटो से टकराने के बाद बंदर दूसरी लेन में जैसे ही कूदा वैसे ही वह वहां से गुजर रही कार से टकरा गया, इसके बाद बंदर पेड़ों में घुसकर गायब हो गया।सोशल मीडिया पर अब इस घटना का सीसीटीवी फुटेज वायरल हो रहा है।