मेट्रो ट्रैक बना रही कंपनी के गोदाम में भयंकर आग- 10 करोड़ के नुकसान..

धुएं का गुब्बार भी तकरीबन 1 किलोमीटर दूर से नजर आ रहा था।

Update: 2025-10-11 10:29 GMT

कानपुर। महानगर में चल रहे मेट्रो के काम में ट्रैक बनाने का काम कर रही एलएंडटी कंपनी के बड़े गोदाम में लगी आग ने चारों तरफ हडकम मचा दिया। दमकल के 35 से भी अधिक कर्मचारियों ने आग बुझाने की आठ गाड़ियों की मदद से गोदाम में लगी आग पर काबू पाया है। आग में तकरीबन 10 करोड़ के नुकसान का अनुमान लगाया गया है।

महानगर के पनकी स्थिति L&T कंपनी के बड़े गोदाम में शुक्रवार की देर रात आग लग गई। गोदाम के भीतर मोबाइल आयल, केमिकल, कपड़ा, प्लास्टिक और लोहे का सामान भरा हुआ था, जिससे आग ने थोड़ी ही देर में भयंकर रूप धारण करते हुए पूरे गोदाम को अपनी चपेट में ले लिया।


मेट्रो ट्रैक बनाने वाली L&T कंपनी के गोदाम में लगी यह आग इतनी भयंकर थी कि उससे उठ रही तेज लपटें कई किलोमीटर दूर से दिखाई दे रही थी और धुएं का गुब्बार भी तकरीबन 1 किलोमीटर दूर से नजर आ रहा था।

घटना की जानकारी मिलते ही 35 से भी ज्यादा फायरकर्मी आग बुझाने की आठ गाड़ियों के साथ तुरंत मौके पर पहुंचे, तकरीबन 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद फायर कर्मी गोदाम में लगी आग पर काबू पाने में कामयाब रहे। गनीमत इस बात की रही है कि आग लगने की इस भयंकर घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है। कंपनी प्रबंधन के मुताबिक गोदाम में लगी आग से तकरीबन 10 करोड रुपए का नुकसान हुआ है।Full View

Similar News