ट्रक और ऑटो की हुई जबरदस्त टक्कर- चार लोगों को गंवानी पड़ी जिंदगी
बिहार के रोहतास में ट्रक और ऑटो की हुई भिड़ंत - चार लोगों की हुई मौत
नई दिल्ली। नेशनल हाईवे पर ट्रक और ऑटो के बीच इतनी जबरदस्त टक्कर हुई की चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है।
गौरतलब है कि बिहार के रोहतास जिले के तिलौथू - डेहरी नेशनल हाईवे पर आज सुबह-सुबह एक ट्रक और ऑटो के बीच जबरदस्त टक्कर हो गई। बताया जाता है कि यह एक्सीडेंट इतना भयानक था कि चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक घायल व्यक्ति को गंभीर रूप से अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
समाचार लिखे जाने तक मृतकों की अभी शिनाख्त नहीं हुई है। पुलिस की टीम मौके पर मौजूद है।