फैक्ट्री में अचानक लगी भयंकर आग - 22 गाड़ियां बुझाने में जुटी
आग लगने की सूचना के बाद फायर ब्रिगेड की 22 गाड़ियां मौके पर आग बुझाने में जुटी हुई है।;
नई दिल्ली। एक फैक्ट्री में अचानक से भयंकर आग लग गई । आग लगने की सूचना के बाद फायर ब्रिगेड की 22 गाड़ियां मौके पर आग बुझाने में जुटी हुई है।
गौरतलब है की राजधानी दिल्ली के बवाना इलाके के A 31, सेक्टर - 4 में स्थित एक फैक्ट्री में अचानक से भयंकर आग लग गई। आग ने इतना विकराल रूप धारण कर लिया कि इलाके में धुएं का गुबार छा गया।
बताया जाता है कि आग लगने की सूचना के बाद फायर ब्रिगेड की लगभग 22 गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हुई है। समाचार लिखे जाने तक आग पूरी तरह से बूझ नहीं पाई थी हालांकि अभी तक आग लगने की इस घटना में किसी की मौत की सूचना नहीं आई है। आग की लपटें देखकर आसपास के इलाकों में अफरा तफरी का माहौल बन गया था।