घर में लगी भीषण आग-जलकर राख हो गया सारा सामान- स्कूटी और..

आसपास के लोग भी दहशत में आ गये, विजेंद्र कुमार मिश्रा और उनके परिवार के अन्य लोगों ने किसी तरह घर से बाहर भाग कर अपनी जान बचाई।

Update: 2025-07-02 06:49 GMT

सीतापुर। अवध शुगर मिल कॉलोनी में स्थित घर के भीतर आग लग जाने से परिवार में बुरी तरह से हड़कंप मच गया, घर के भीतर रहने वाले लोगों ने किसी तरह मकान से बाहर भागकर अपनी जान बचाई।

जनपद सीतापुर के हरगांव थाना क्षेत्र की अवध शुगर मिल कॉलोनी में रहने वाले मिल कर्मचारी विजेंद्र कुमार मिश्रा के घर में अचानक आग भड़क उठी।


देखते ही देखते विकराल रूप धारण करने वाली आग ने समूचे घर को अपनी चपेट में ले लिया, घर में रखा फर्नीचर, कपड़े, इलेक्ट्रॉनिक सामान, जरूरी दस्तावेज एवं स्कूटी आदि कीमती सामान धूं धूं करके जलने लगा। आग की लपटें इतनी तेज थी कि आसपास के लोग भी दहशत में आ गये, विजेंद्र कुमार मिश्रा और उनके परिवार के अन्य लोगों ने किसी तरह घर से बाहर भाग कर अपनी जान बचाई।

सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने घर में लगी आग पर काबू पाया है। दमकल विभाग के अधिकारियों ने आरंभिक जांच में आग लगने का कारण शार्ट सर्किट होना बताया है। घटनास्थल का निरीक्षण कर पुलिस ने आवश्यक कार्यवाही शुरू कर दी है।Full View

Similar News