स्कूटी शोरूम में लगी भीषण आग- हुआ भारी नुकसान

इसके बाद दुकान स्वामी प्रेमनाथ पंडित को सूचना दी गई।

Update: 2025-09-08 15:50 GMT

नैनीताल, उत्तराखंड के लालकुआं में रविवार देर रात को एक स्कूटी शो रूम में भीषण आग लग गई जिससे भारी का नुक़सान की सूचना है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार गौला रोड स्थित प्रेम ट्रेडर्स (इलेक्ट्रिक व्हीकल) के शोरूम में बीती देर रात को लगभग 2:30 बजे आसपास यकायक आग लग गई। देखते ही देखते आग पूरे शो रूम में फैल गई।

अनुमान है कि अग्निकांड में डेढ़ सौ से अधिक इलैक्ट्रिक स्कूटी और लाखों की बैटरी खाक हो गई। लोग तब गहरी नींद में सो रहे थे। इलेक्ट्रिक बैटरियों के फटने की आवाज़ जब लोगों के कानों में पड़ी तो घटना का पता चला। इसके बाद दुकान स्वामी प्रेमनाथ पंडित को सूचना दी गई।

लालकुआं और हल्द्वानी की अग्निशमन बल के वाहनों ने लगभग दो से ढाई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग लगने के वजह का पता नहीं चल पाया है। पुलिस जांच में जुटी है।

Tags:    

Similar News