सरकारी कर्मी ने होमगार्ड को बोनट पर लटका कर दौड़ाई कार
टीएसआई की गाड़ी को साइड मारकर आरोपी वहां से भाग निकला।;
बरेली। कांवड़ियों की लेन में गाड़ी रोकने के बजाय सरकारी कर्मी ने होमगार्ड को बोनट पर लटका कर अपनी गाड़ी तकरीबन 5 किलोमीटर दौडाई, एक स्थान पर जैसे ही स्पीड कम हुई वैसे ही होमगार्ड ने बोनट से कूद कर अपनी जान बचाई। सक्रिय हुई पुलिस ने होमगार्ड को बोनट पर लटका कर भागे सरकारी कर्मचारी को गिरफ्तार कर लिया है।
दरअसल श्रावण मास की चल रही कांवड़ यात्रा के अंतर्गत शहर निवासी 37 वर्षीय होमगार्ड अजीत सिंह की ड्यूटी यातायात पुलिस में लगाई गई है। शनिवार की रात होमगार्ड अजीत सिंह टीएसआई गजेंद्र सिंह के साथ चोपुला पुल के नीचे बरेली दिल्ली हाईवे पर ड्यूटी कर रहा था, जहां हाईवे की एक लेन कावड़ियों के लिए आरक्षित रखी गई है।
शनिवार को तकरीबन आधी रात के करीब सफेद रंग की कार कांवड़ियों की लेने में घुस आई। ड्यूटी कर रहे टीएसआई ने कार को रोकने की कोशिश की, लेकिन ड्राइवर ने गाड़ी रोकने के बजाय उसकी स्पीड बढ़ा दी।
वहां ड्यूटी कर रहे होमगार्ड ने हाथ दिखाकर उसे रोकने की कोशिश की लेकिन ड्राइवर ने कार भगाते हुए रास्ता रोकने के प्रयास में आगे खड़े होमगार्ड पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की।
इसी दौरान होमगार्ड उछलकर कार के बोनट पर चढ़ गया, इसके बाद ड्राइवर ने कार की स्पीड बढ़ा दी और वहां से भाग निकला। तकरीबन 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से दौड़ रही कार टीएसआई गजेंद्र सिंह ने अपनी गाड़ी से पीछा किया।
चीनी मिल के पास टीएसआई ने अपनी गाड़ी उसके आगे लगा दी। लेकिन आरोप है कि टीएसआई की गाड़ी को साइड मारकर आरोपी वहां से भाग निकला। बाद में पुलिस द्वारा की गई घेराबंदी से बचने के लिए जैसे ही आरोपी ने मिशन कंपाउंड की तरफ अपनी गाड़ी को घुमाया तो वहां स्पीड कम होते ही होमगार्ड गाड़ी से नीचे कूद गया। इस दौरान होमगार्ड को चोटें आई जिसके चलते होमगार्ड के जवान को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।
रविवार को रात से ही दौड़ धूप करते कर रही पुलिस ने होमगार्ड को बोनट पर लटका कर भागे आरोपी को खोजबीन कर गिरफ्तार कर लिया है और गाड़ी भी अपने कब्जे में ले ली है।