काल बनकर दौड़ रहा गैस टैंकर रोड क्रॉस कर रहे दंपति की ले उड़ा जान
गैस टैंकर जयपुर की तरफ से चलकर आगरा की ओर जा रहा था।;
भरतपुर। गैस लेकर फ़र्राटा भर रहे टैंकर ने बाइक सवार पति-पत्नी को अपनी चपेट में लेकर बुरी तरह से रौंद दिया। सारस चौराहे के पास हुई इस घटना में दुर्घटना का शिकार हुए दंपत्ति की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने पति-पत्नी के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।
शनिवार को भरतपुर के सारस चौकी इंचार्ज राधा कृष्ण ने बताया है कि शनिवार की सवेरे तकरीबन 6:00 बजे एक गैस टैंकर जयपुर की तरफ से चलकर आगरा की ओर जा रहा था।
इसी दौरान पुलिस लाइन की तरफ से बाइक पर आए दंपति ने जैसे ही रोड क्रॉस करने का प्रयास किया, वैसे ही तेजी के साथ फर्राटा भरता हुआ आ रहा टैंकर बाइक को साइड से चपेट में लेकर उस पर सवार पति-पत्नी को घसीटते हुए ले गया।
इसके बाद बाइक और दंपति जब सारस चौराहे से टकराए तो दोनों की ऑन स्पॉट डेथ हो गई। हादसा होते ही मौके पर भारी संख्या में इकट्ठा हुए लोगों ने पुलिस को घटना से अवगत कराया।
जानकारी मिलते ही सारस चौकी पुलिस के साथ मथुरा गेट थाना पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन उस समय तक टैंकर का ड्राइवर गाडी को मौके पर छोड़कर फरार हो गया था।
बाइक डिवाइडर के पास पड़ी मिली बाइक और शवों की तलाशी लेने के बाद पुलिस ने हादसे में मौत का शिकार हुए लोगों की पहचान 36 वर्षीय नेत्रपाल गुर्जर और 32 वर्षीय उसकी पत्नी कृपा निवासी हेलक भरतपुर के रूप में की।
पुलिस ने परिजनों को घटना की जानकारी दी और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।