डंपर और यात्री बस की हुई टक्कर, तीन लोग गंभीर रूप से घायल
हादसे के समय बस में 20 से 25 यात्री सवार थे।
भोपाल, मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के खजूरी सड़क थाना क्षेत्र 11 मील में आज तड़के सुबह हुए सड़क हादसे में यात्री बस और डंपर की भिड़ंत हो गई। दुर्घटना में बस चालक, कंडक्टर और एक यात्री गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जबकि अन्य एक दर्जन से अधिक यात्रियों को मामूली चोटें आई।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार उज्जैन से नागपुर जा रही बीआर ट्रैवल्स की बस जब 11 मील स्थित श्याम पैलेस होटल के पास पहुंची, तभी सामने चल रहे डंपर चालक ने ब्रेकर पर अचानक ब्रेक लगा दिए। तेज रफ्तार में पीछे से आ रही बस डंपर से टकरा गई। हादसे के समय बस में 20 से 25 यात्री सवार थे।
टक्कर में बस चालक प्रकाश पुरोहित निवासी उज्जैन, कंडक्टर किरण पुत्र राधेश्याम और यात्री चेतन पुत्र बाबूलाल निवासी बैरसिया गंभीर रूप से घायल हो गए। तीनों को हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां प्रकाश और किरण के पैरों में फ्रैक्चर पाया गया है। वहीं, अन्य घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और ग्रामीण मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू कार्य शुरू किया। हादसे के बाद क्रेन की मदद से बस को थाने परिसर में खड़ा कराया गया।
थाना प्रभारी नीरज वर्मा ने बताया कि डंपर चालक द्वारा अचानक ब्रेक लगाने और बस चालक द्वारा निर्धारित दूरी का पालन न करने से यह दुर्घटना हुई। दोनों चालकों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।