चर्चित पूर्व मंत्री गायत्री पर जानलेवा हमला-लोहे की पटरी से फोड़ा खोपरा
घायल हुए पूर्व मंत्री को राजधानी के किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज के ट्रामा सेंटर में ट्रीटमेंट के लिए एडमिट कराया गया है।
लखनऊ। समाजवादी पार्टी की सरकार में पूरी तरह से चर्चाओं में रहे तत्कालीन खनन मंत्री एवं समाजवादी पार्टी के नेता गायत्री प्रसाद प्रजापति पर जेल के भीतर हुए जानलेवा हमले में पूर्व मंत्री को गंभीर चोट आई है। अस्पताल में भर्ती कराए गए पूर्व मंत्री के फूटे सिर में डॉक्टर को पांच टांके लगाने पड़े हैं।
उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार के दौरान खनन मंत्री रहे सपा नेता गायत्री प्रसाद प्रजापति पर मंगलवार की देर शाम जेल के भीतर जानलेवा हमला किया गया है, एक बंदी ने पूर्व मंत्री पर लोहे की पटरी से हमला कर दिया था, जिससे गायत्री प्रजापति का खोपरा फूट गया और एक हाथ में गंभीर चोट आई है। घायल हुए पूर्व मंत्री को राजधानी के किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज के ट्रामा सेंटर में ट्रीटमेंट के लिए एडमिट कराया गया है।
पति पर हुए हमले की जानकारी मिलने के बाद पूर्व मंत्री की विधायक पत्नी महराजी देवी अपनी बेटी के साथ रोते हुए ड्रामा सेंटर पहुंची है। गायत्री प्रजापति ने अपने ऊपर हुए हमले को लेकर कहा है अटैक करने वाला शातिर अपराधी था।
उधर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपनी पार्टी के नेता पर हुए हमले के बाद कहा है कि प्रदेश में कहीं भी कोई सुरक्षित नहीं है, जेल में पूर्व मंत्री पर हुए हमले की निष्पक्ष जांच कराया जाना जरूरी है।