फुल स्पीड पर MLA के पास के साथ हूटर बजाती दौड़ी बीजेपी का झंडा लगी कार

फिलहाल पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि जारी हुआ पास किस विधायक का है?;

Update: 2025-07-27 11:42 GMT

लखनऊ। राजधानी की सड़क पर विधायक के पास के साथ फुल स्पीड पर हूटर बजाती हुई दौड़ रही कार को पुलिस ने अपने कब्जे में लेते हुए सीज कर दिया है, गाड़ी में सवार युवक ने रौब डालने को अपने पापा को डॉक्टर बताया जो की गई जांच में स्वास्थ्य विभाग में क्लर्क निकले हैं। फिलहाल पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि जारी हुआ पास किस विधायक का है?

राजधानी लखनऊ में देर रात चैकिग कर रही थाना गोमती नगर पुलिस ने हूटर बजाती हुई विधायक के पास के साथ दौड़ रही भाजपा का झंडा लगी कार को पकड़ा है। कार में दो युवक सवार थे। पूछताछ किए जाने पर गाड़ी चला रहे युवक ने कहा कि यह सब कुछ मेरे पापा ने लगवाया है और वह डॉक्टर है।


पुलिस द्वारा की गई जांच में सामने आया है कि भाजपा का झंडा लगी गाड़ी में फर्राटा भर रहे युवक के पिता डॉक्टर होने की बजाय स्वास्थ्य विभाग में क्लर्क है।

पुलिस ने चेकिंग के दौरान दोनों युवकों को कार में हूटर बजाते हुए पकड़ा था पूछताछ के बाद गाड़ी को सीज करने वाली पुलिस अब इस बात का पता लग रही है कि कार में लगा हुआ पास किस विधायक के नाम जारी हुआ है?

गोमती नगर विस्तार थाना क्षेत्र की इस घटना में पता चला है कि ग्रे कलर की मारुति सियाज कार जिसमें सवार होकर युवक जा रहे थे, वह गौतम बुद्ध नगर नोएडा के नंबर पर रजिस्टर्ड है और कार के मालिक ओमपाल सेक्टर 12 ग्रेटर नोएडा के रहने वाले हैं।Full View

Tags:    

Similar News