पार्टी में टेस्टिंग के समय कट्टे से चली गोली युवक के सीने में धंसी
अंकित के दोस्त उसे उठाकर तुरंत अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने अंकित को मृत घोषित कर दिया।
आजमगढ़। पार्टी में गए दोस्तों द्वारा की जा रही टेस्टिंग के दौरान कट्टे से चली गोली युवक के सीने में लग गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने मामले की छानबीन की और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।
आजमगढ़ के बरदह थाना क्षेत्र में हुई आकस्मिक घटना के अंतर्गत देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में रहकर प्राइवेट जॉब करने वाला अंकित जो दीपावली से पहले छुट्टी लेकर घर आया था, वह अपने दोस्त हेमंत राव और आलोक के साथ घर में ही पार्टी कर रहा था।
तीनों दोस्त कहीं से कट्टा लेकर आए थे, कमरा बंद कर जब तीनों दोस्त उसकी टेस्टिंग कर रहे थे तो इसी दौरान कट्टे से चली गोली सीधे अंकित के सीने में जाकर लग गई, जिससे वह लहू लुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा और तड़पने लगा। अंकित के दोस्त उसे उठाकर तुरंत अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने अंकित को मृत घोषित कर दिया।
कट्टे से चली गोली से युवक की मौत होने की जानकारी मिलते ही एसपी सिटी मधुबन कुमार सिंह, लालगंज क्षेत्राधिकारी भूपेश कुमार पांडे और थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह तुरंत फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और परिजनों एवं स्थानीय लोगों से बातचीत की।
एसपी सिटी ने बताया है कि घटना के संबंध में हिरासत में लिए गए आलोक से पूछताछ की जा रही है, उसके बयान के मुताबिक कट्टे की टेस्टिंग के दौरान अचानक चली गोली अंकित के सीने में जाकर लग गई थी।
घटना के बाद से फरार हेमंत राव की तलाश में पुलिस दौड़ धूप कर रही है।