गश्त से लौट रहे सांड ने ऐसे ले ली सब इंस्पेक्टर की जान-इलाज के..
गंभीर रूप से घायल हुए सब इंस्पेक्टर को तुरंत ट्रीटमेंट के लिए राजधानी लखनऊ ले जाया गया,
लखीमपुर खीरी। पेट्रोलिंग करने के लिए निकले दरोगा की बाइक सड़क पर विचरण करते घूम रहे आवारा पशु से टकरा गई। गंभीर रूप से घायल हुए सब इंस्पेक्टर को तुरंत ट्रीटमेंट के लिए राजधानी लखनऊ ले जाया गया, जहां ट्रीटमेंट के दौरान उनकी मौत हो गई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
जनपद के मोहम्मदी कोतवाली की शंकरपुर चौकी पर तैनात सब इंस्पेक्टर रमेश चंद्र शुक्ला रोजाना की तरह मोहर्रम और सावन मेले की तैयारी के लिए पेट्रोलिंग पर निकले थे। रात के समय पिकेट से लौटते वक्त उनकी बाइक सड़क पर घूम रहे सांड से टकरा गई। टक्कर के बाद सड़क पर गिरे सब इंस्पेक्टर बुरी तरह से घायल हो गए।
स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ट्रीटमेंट के लिए उन्हें राजधानी लखनऊ ले गई, जहां ट्रीटमेंट के दौरान दरोगा में दम तोड़ दिया। प्रभारी निरीक्षक इंद्रजीत ने हादसे में सब इंस्पेक्टर की मौत की पुष्टि करते हुए बताया है कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।