विधायक निधि से लगवाया गया योगी की फोटो वाला बोर्ड AMU से किया बाहर

वीडियो वायरल होने के बाद अब भाजपा द्वारा इस मामले में कार्यवाही की डिमांड की जा रही है।

Update: 2025-10-18 07:43 GMT

अलीगढ़। यूनिवर्सिटी कैंपस में विधायक निधि से लगवाया गया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की फोटो वाला बोर्ड उतरवा कर विश्वविद्यालय म से बाहर किए जाने से अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय एक बार फिर से सुर्खियों में आ गया है। सोशल मीडिया पर इस मामले का वीडियो वायरल होने के बाद अब भाजपा द्वारा इस मामले में कार्यवाही की डिमांड की जा रही है।

शनिवार को सोशल मीडिया पर अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय परिसर का एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ स्टूडेंट्स कैंपस के अंदर लगी हाईमास्ट पर टंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की फोटो वाली भाजपा में एमएलसी के बोर्ड को हटाते हुए नजर आ रहे हैं।


वायरल हो रहे वीडियो में नीचे खड़े छात्र कह रहे हैं कि ऐसे सारे पोस्टर यहां से हटने चाहिए। हांलांकि इस दौरान अलीगढ़ मुस्लिम विद्यालय का एक कर्मचारी बोर्ड उतार रहे लोगों को रोकता हुआ भी नजर आ रहा है, लेकिन छात्र उसके साथ बहस करते हुए जबरदस्ती बोर्ड को हटवा देते हैं।

सोशल मीडिया पर इस मामले का वीडियो होने के बाद गुस्से में आए भाजपाई अब इस मामले में कार्यवाही की मांग करते हुए आरोपी छात्रों पर मुकदमा दर्ज करने की डिमांड उठा रहे हैं।Full View

Tags:    

Similar News